
नई दिल्ली: भारत में जून 2025 के मौसम का पूर्वानुमान किसानों और आम लोगों दोनों के लिए राहत लेकर आया है। मौसम विभाग ने बताया है कि जून महीने में देशभर में औसतन सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है, जिससे इस बार गर्मी का प्रकोप कम रहेगा और कृषि के लिए बेहतर माहौल बन सकेगा।
बारिश का अनुमान: सामान्य से ऊपर
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जून में देश में औसतन 108% बारिश होने का अनुमान है, जो सामान्य औसत 166.9 मिमी से अधिक है। यह अच्छी बारिश खासतौर पर खेती पर निर्भर इलाकों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगी।
पंजाब और हरियाणा में ज्यादा बारिश का अंदेशा
पंजाब और हरियाणा में भी अच्छी बारिश के संकेत मिले हैं। पंजाब में 115% और हरियाणा में 114% तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मई में भी इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे खरीफ फसलों को बढ़ावा मिलेगा। मानसून पंजाब में 25 जून के आसपास दस्तक दे सकता है, जो पिछले साल से पहले है।
पूर्वोत्तर में कमी का खतरा
वहीं, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में वर्षा सामान्य से कम रह सकती है, जिससे वहां के किसानों को सतर्क रहने की जरूरत होगी।
लू और गर्मी में कमी
अधिक बारिश के कारण तापमान में कमी आएगी, जिससे लू के दिन कम होंगे। इससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी कम होंगी।
मानसून की मजबूती के संकेत
आईएमडी ने यह भी बताया है कि इस बार मानसून सामान्य से मजबूत रहेगा और पूरे सीजन में अच्छी बारिश होगी। खासकर पंजाब में मानसून के आते ही मौसम में ठंडक आएगी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, सूबे के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य या कम रह सकती है, जहां गर्मी थोड़ी अधिक महसूस हो सकती है।
मौसम में तेज बदलाव का दौर
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते मई के अंतिम दिनों में कई जगह भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। जून की शुरुआत तक बारिश और उमस के साथ मौसम सामान्य से ठंडा रहने का अनुमान है।