नई दिल्ली : कर्नाटक के कलबुर्गी में एक बदमाश बीच चौराहे पर चाकू लहराता हुआ नजर आया.पुलिस को आरोपी पर काबू पाने के लिए उस पर गोली चलाने पड़ी. घटना रविवार शाम की है. आरोपी का नाम फजल है. आरोपी सरेआम धारदार हथियार से लोगों पर हमले की धमकी दे रहा था. आरोपी ने पुलिस पर भी हमले की प्रयास किया था.
जिसके बाद बचाव में पुलिस ने उसपर गोली चला दी. आरोपी फजल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.हालांकि, पुलिस ने इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरु कर दी है. साथ ही ये भी पता लगा रही है हमले के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी.
घटना का वीडियो जो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी फजल चाकू लेकर सुपरमार्केट के पास लोगों को धमका रहा है.लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों भी हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस के एक अधिकारी ने सेल्फ डिफेंस और लोगों के बचाव के लिए फजल पर गोली चला दी.गोली लगने के बाद फजल नीचे गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर जमकर लाठीयों की बारिश कर दी.
पुलिस के एक अधिकार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने किस इरादे से हमला किया था इसका खुलासा अभी नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से हमें फोन आया और हमें सूचित किया गया था कि एक व्यक्ति आम जनता पर हमला करने की कोशिश कर रहा है और जिससे बचने के लिए उन्होंने पुलिस की मदद मांगी थी.अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.