कोटा : जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में हो रहे नवाचारों की शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस विभाग को निरोगी कोटा के तहत शहर के साथ प्रत्येक ब्लॉक में गोदभराई की रस्म को हर महीने की 9 तारीख को आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी को रोकने के लिए नवाचार के तौर पर बांटी जा रही सामग्री में चने एवं दालों को जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अम्मा कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आईसीडीएस विभाग को कुपोषित बच्चों की स्क्रिनिंग एवं ईलाज संबंधी कार्य को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अमावस्या टीकाकरण नवाचार की सराहना करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक कैंप आयोजित कर टीकाकरण से वंचित बच्चों को आवश्यक टीके लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षय रोग विभाग एवं खान विभाग को सिलिकोसिस से जुड़े नवाचार के लिए निर्देश दिए कि क्रेशर बस्तियों में कैंप के दौरान विभिन्न्न विभागों से समन्वय कर उनके प्रतिनिधियोें को भी बुलाएं ताकि विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र अभ्यर्थियों तक पहुंच सके। साथ ही उन्होंने सफलता की कहानियां तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भौतिक सत्यापन से वंचित प्रकरणों के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना से संबधित एप को डाउनलोड कराकर सत्यापन के कार्य को जल्द कराएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलवार नवाचार एवं एल्युमिनि मीट की जानकारी शीघ्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों से नवाचारों की पीपीटी 8 मार्च तक मासिक प्रगति के साथ तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।