कोटद्वार: कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में मालन नदी में कई दिनों से जेसीबी से अवैध खनन की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन सीज कर रेंज कार्यालय ले गए।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मालन नदी के किनारे स्थित प्लांटेशन में जेसीबी मशीन खनन करने का प्रयास कर रही थी, मौके पर पहुंची वन विभाग की एसओजी टीम ने जेसीबी को हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय अपने साथ ले गई। वन विभाग की इस कार्यवाही से खननकारियो में हड़कंप मच गया। वही डीएफओ लैंसडौन ने कहा कि मालन नदी के तट पर प्लांटेशन के अंदर एक जेसीबी मशीन खनन करने का प्रयास कर रही थी, तभी मशीन को हिरासत में लेकर सीज कर दिया गया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।