उत्तराखंडराज्य

कोटद्वार में करवाचौथ को लेकर बाजार में रौनक, महिलाओं ने की जमकर खरीददारी

कोटद्वार। पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में खरीदारी के क्रेज के चलते शनिवार को बाजार की रौनक बढ़ गई है। दीपावली त्योहार नजदीक होने के कारण खरीदारी करने के लिए बाजार में शहर समेत आसपास के गांव की महिलाएं भी पहुंच रही हैं। साड़ियों से लेकर महिलाएं ज्वैलरी की खूब खरीदारी कर रही है ।

बता दें कि पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत 24 अक्तूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा। इसी लिए व्रत को लेकर महिलाओं में उत्साह है तथा इसे यादगार बनाने के लिए महिलाएं बाजारों में चूड़ियां, ज्वेलरी व नए सूटों की खरीदारी कर रही हैं। दूसरी ओर शहर के ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की ओर से एडवांस बुकिंग की जा रही है। पार्लर में एडवांस बुकिंग पर दो से पांच हजार रुपये तक का पैकेज दिया जा रहा है।

इसके अलावा मेहंदी लगाने के लिए भी बाजारों में जगह-जगह दुकानें लगी हुई हैं। दुकानदार हाथों में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं से 200 रुपये हाथ तक ले रहे हैं। खरीददारी करने आई महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष अपेक्षाकृत कीमतें ज्यादा हैं लेकिन आस्था और शौक के आगे महंगी चीजें भी खरीद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button