बढ़त के साथ बंद हुए दोनों बेंचमार्क, सेंसेक्स 282 अंक उछला
मुम्बई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.29 अंकों की तेजी के साथ 43,882.25 के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 87.30 अंकों की तेजी के साथ 12,859.05 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े:covid-19 : भारत की मध्यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच
वहीं, निफ्टी मिडकैप सूचकांक 0.85 फीसदी और स्मॉलकैप सेंसेक्स 1.2 फीसदी बढ़ा। शेयर बाजार में बढ़त से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 171 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
इसके अलावा एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 107 अंक नीचे 25,527 पर बंद हुआ। दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 94.57 अंकों की बढ़त के साथ 26,451.50 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,377.70 पर बंद हुआ है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।