उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

एक मीनारा मस्जिद अकबरी गेट का जलसा होगा ऑनलाइन

लखनऊ। लखनऊ में मोहर्रम की परम्परा से जुड़े खास एक मीनारा मस्जिद अकबरी गेट का दस दिनों तक चलने वाला जलसा इस वर्ष आनलाइन होगा। दस दिनों तक होने वाले जलसा में ऑनलाइन ही भागीदारी होगी।

धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार को बताया कि इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया लखनऊ में जो जलसे होते थे, उन्हें मुल्तवी कर दिया गया है। ये सभी जलसे खुले में नहीं होंगे, बल्कि जलसों को आनलाइन किया जाएगा। इसी तरह एक मीनारा मस्जिद अकबरी गेट का जलसा भी ऑनलाइन होगा।

मौलाना महली ने बताया कि मोहर्रम का चांद इस वर्ष 09 अगस्त को देखा जाएगा। जो चांद नजर आ जाता है तो मोहर्रम का महीना 10 अगस्त से शुरु होगा, नहीं तो 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारिख मान ली जाएगी। इस मौके सभी लोगों से अपील है कि कोविड प्रोटाकाल लागू है। कोविड के केस में इजाफा हो रहा है। कोविड की तिसरी लहर ने दस्तक दे दिया है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमे और आप को कोविड नियमों को पालन करना है। मोहर्रम पर कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं करनी है। अफवाहों पर ध्यान नही देना है और सख्त तरीके से शांति व्यवस्था कायम रखना हैं।

Related Articles

Back to top button