टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के सामने आए 188 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,049 हुई

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Maharashtra Corona Updates) के 188 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,78,363 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,845 बनी हुई है। इससे पहले, मंगलवार को संक्रमण के 182 मामले सामने आए थे और एक रोगी की मौत हुई थी।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,049 है। 77,29,469 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इन सब के बीच मुंबई में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिली है। बताना चाहते हैं कि मुंबई में पिछले दो महीनों में सबसे अधिक 117 नए केस बुधवार को दर्ज हुए हैं। लेकिन किसी की मौत कोविड से नहीं हुई है।

गौर हो कि मुंबई में मौजूदा समय में कोविड के 624 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 1.66 पर पहुंच गई है. शहर में बीते 24 घंटे में 7,035 कोविड टेस्ट हुए हैं। इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को सबसे ज्यादा 119 केस दर्ज हुए थे।

Related Articles

Back to top button