Mann Ki Baat में पीएम मोदी बोले- पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा, दिया कार्यवाही का भरोसा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को पीड़ा पहुंचाई है और पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों की हताशा और कायरता को दर्शाता है, खासकर ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी और विकास कार्य तेजी से हो रहे थे।
आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट-
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले के बाद दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं और वैश्विक नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया है।