नई दिल्ली: उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है। मंगलवार को नैनीताल की ठंडी सड़क पर फिर से भूस्खलन हो गया है। जिससे यहां मार्ग बंद हो गया है। इस भूस्खलन से कुमाऊं विवि के महिला छात्रावास को भी खतरा हो गया है। जान की परवाह किए बगैर लोग भूस्खलन के मलबे से गुजर रहे हैं।
वहीं धारचूला के जुम्मा गांव में रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। अतिवृष्टि से जामुनी और नालपोली तोक में सात मकान जमींदोज हो गए। मलबे में तीन बहनों और उनके चाचा-चाची समेत सात लोग दब गए। इनमें से तीनों बहनों और दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दंपती (तीनों बहनों के चाचा-चाची) लापता हैं। दोनों लापता की खोजबीन जारी है। घटना में जुम्मा गांव के चार लोग घायल हुए हैं।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी समेत राज्य के कई जिलों में इस साल बादल फटने से बेशक भारी तबाही हुई, लेकिन दो जिलों को छोड़कर प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। सिर्फ बागेश्वर और चमोली जिले ऐसे रहे जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई। बागेश्वर में 154 फीसदी और चमोली में 54 फीसदी अधिक बारिश हुई। खास बात यह भी रही कि यहां बारिश से नुकसान अन्य जिलों की अपेक्षा काफी कम रहा।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी से लेकर 30 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश 1713.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। जो सामान्य बाशि 679 से 152 फीसदी अधिक है। चमोली में 977.9 मिमी बारिश वहीं दूसरे स्थान पर चमोली में 977.9 मिमी बारिश हुई जो सामान्य बारिश 634.9 से 54 फीसदी अधिक है। जहां तक सबसे कम बारिश का सवाल है तो हरिद्वार जिले में सबसे कम 626.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य बारिश 794.8 मिमी से 21 फीसदी कम हुई। सिर्फ अगस्त माह में बारिश का सवाल है तो बागेश्वर जिले में सबसे अधिक बारिश 654.4 मिमी बारिश हुई जो सामान्य बारिश 260.7 मिमी बारिश से 151 फीसदी बारिश हुई।
जहां तक देहरादून का सवाल है तो अगस्त माह में दून में 366.7 मिमी बारिश हुई जो सामान्य बारिश 527.6 मिमी बारिश से 31 फीसदी कम बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी से लेकर 30 अगस्त तक पूरे राज्य औसतन 920.2 मिमी बारिश हुई जो सामान्य बारिश 964.4 मिमी से पांच फीसदी कम बारिश हुई।
एक जून से लेकर 30 अगस्त तक किस जिले में कितने बारिश (मिलीमीटर में)
जिला – वास्तविक – सामान्य – कितनी फीसदी कम या अधिक बारिश
अल्मोड़ा – 674.2 – 679 – -1
बागेश्वर – 1713.6 – 679 – 154
चमोली – 977.9 – 634.9 – 54
चंपावत – 810.6 – 1072.1 – -24
देहरादून – 1094.3 – 1254 – -33
पौड़ी – 692.9 – 1003 – -31
टिहरी – 736.5 – 815.4 – -10
हरिद्वार – 626.5 – 794.8 – -21
नैनीताल – 1088.5 – 1141.8 – -5
पिथौरागढ़ – 1120.1 – 1266.2 – -8
रुद्र्रप्रयाग – 957.1 – 1265.4 – -24
ऊधमसिंहनगर – 799.5 – 861.6 – -28
उत्तरकाशी – 730.8 – 1009.7 – -28
औसत – 920.2 – 964.4 – -5