मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं, जहां पर एक महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही एक युवक से प्यार करती थी और उसके साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी के घर वाले शादी से इनकार कर रहे थे। इसी बात को लेकर महिला तनाव में थी। वहीं, महिला सिपाही की आत्महत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद इलाके का है। मृतक महिला सिपाही की पहचान चक मोहम्मद गांव निवासी ललन साह की बेटी कंचन कुमारी के रूप में हुई है। कंचन कुमारी 2021 बैच की सिपाही थी और अभी वह पटना जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त थी। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दारोगा बहाली परीक्षा देने के लिए कंचन कुमारी छट्टी पर घर आई हुई थी। रविवार को उसने दारोगा की परीक्षा दी और फिर दोपहर को बाजार चली गई। इसके बाद शाम को लौटकर वापस आई और किसी से बिना कुछ कहे सीधा अपने कमरे में चली गई। इसी बीच महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक महिला सिपाही की बहन ने बताया कि कंचन सुमन नाम के युवक से प्यार करती थी और उसके साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन सुमन के घर वाले शादी से इनकार कर रहे थे। इसी बात से परेशान होकर कंचन ने ये खौफनाक कदम उठाया। बता दें कि महिला सिपाही मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना इलाके के एक गांव की मूल निवासी है। उसका परिवार अहियापुर इलाके में रहता है। महिला सिपाही की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है।