अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिंदू टिकटॉकर को शादी से इंकार पड़ा भारी, घर में संदिग्ध हालात में मिली लाश

पेशावर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले से मानवाधिकारों के हनन का एक और गंभीर मामला सामने आया है। यहां बागो वाह इलाके में रहने वाली हिंदू युवती और टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं। सुमीरा के टिकटॉक पर करीब 58 हजार फॉलोअर्स और लाखों लाइक्स थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमीरा की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया कि उसकी मां पर जबरन शादी का दबाव डाला जा रहा था। बेटी के मुताबिक, इंकार करने पर कुछ लोगों ने उनकी मां को जहरीली गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिवार का आरोप है कि गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। जियो न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में महिला कंटेंट क्रिएटर्स पर इस तरह के हमले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने ही इस्लामाबाद में 17 साल की टिकटॉकर सना यूसुफ की भी हत्या कर दी गई थी। मानवाधिकार संगठनों ने सरकार से सुमीरा राजपूत की संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button