पंजाबराज्य

पंजाब में प्लास्टिक से बनेंगी सड़क, बठिंडा नगर निगम का ये है पूरा प्लान

नई दिल्ली : भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्लास्टिक अवशेष के निपटारे और इसके विकास कार्यों में प्रयोग को सुनिश्चित बनाने की कोशिशों के चलते बठिंडा नगर निगम ने एक नया पहल करते हुए प्लास्टिक अवशेष से सड़कें बनाने का काम शुरू किया है.

पंजाब सरकार में मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा नगर निगम स्टाफ द्वारा सड़क के निर्माण में प्लास्टिक के प्रयोग की शुरुआत से प्लास्टिक के अवशेष का सार्थक समाधान भी ढूंढ लिया गया है और इससे लागत भी कम आती है.

उन्होंने बताया कि बठिंडा में जुझार सिंह नगर रोड बाजवा घर से मेन गली तक और गली नंबर 3- ए जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक अवशेष के प्रयोग से सडक़ का निर्माण किया गया है. इसके अलावा गली नंबर 3 बी जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक के प्रयोग से सड़क का निर्माण किया गया है.

उन्होंने बताया कि 1000 रनिंग फुट लम्बी सड़क के निर्माण में बिटूमन में 8 प्रतिशत प्लास्टिक अवशेष के प्रयोग से सडक़ का निर्माण किया गया है. स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग सडक़ों के निर्माण के लिए करने से प्लास्टिक अवशेष की समस्या का निपटारा करने में सफलता मिलेगी, जिससे पर्यावरण को साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि इससे सड़कों को पहले की अपेक्षा बढ़िया क्वालिटी का बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही सड़कें बनाने की लागत भी कम आएगी. उन्होंने बताया कि इसके तत्काल नतीजे सन्तोषजनक हैं. जल्द ही और कमेटी/कॉर्पोरेशन में प्लास्टिक का प्रयोग सड़कों के निर्माण कार्यों में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button