सहरसा में मॉब लिंचिंग, मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/e26f5b4bb5a98e0ccb10a38d3d43bb2c83e4c76cf529b3e433fdd5cc08dc0f25-1.jpg)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. घटना जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के गढ़ अमृता गांव की है, जहां भैंस चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दरअसल, उक्त गांव में बीते तीन दिनों पहले भैंस की चोरी हुई थी. मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के करीअत गांव निवासी रूपेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी युवक जस्सी यादव है, जो अमृता गांव का ही निवासी है.
जख्मी के चाचा पूरण यादव की मानें तो भैंस चोरी करने के आरोप में अमृता गांव के नवटोलिया के पास ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा उसका भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर इम्तियाज अहमद की मानें तो मामला रविवार देर रात का है. पुलिस मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी.