शाहजहांपुर में सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला, बोले-5 साल पहले बिजली केवल सैफई खानदान या फिर आजम खान के लिए थी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर पहले चरण का मतदान गुरूवार को हुआ है। इसके साथ ही अब दूसरे फेज को लेकर बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस (Congress), बीएसपी (BSP) सहित तमाम दलों ने ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचें हैं। मुख्यमंत्री ने यहां सपा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले बिजली केवल सैफई खानदान या फिर आजम खान के लिए थी।
ज्ञात हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने इन पांच सालों में उत्तर प्रदेश को बदलते हुए देखा होगा, पांच साल पहले बिजली केवल सैफई खानदान या फिर आजम खान के लिए थी। आज 24 घंटे बिजली मिल रही है।
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस केवल अपने परिवार के लिए जीने वाले लोग हैं, इन्होंने वंशवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो ये जातिवाद की बात करते हैं, हम विकास की बात करते हैं तो ये मत और मजहब की बात करते हैं, मैं समग्र विकास की बात करता हूं तो ये कब्रिस्तान की बात करने लगते हैं, मैं गन्ना की बात करता हूं तो ये जिन्ना की बात करने लगते हैं।