सिक्किम: भयंकर हादसे में पुलिस की गाड़ी खाई में गिरी, 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, 4 घायल
नई दिल्ली. सिक्किम (Sikkim) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के लिंग्ज्या इलाके में एक पुलिस की गाड़ी खाई में गिर गई है। इतना ही नहीं इस भयंकर हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत (Death) हो गयी है। वहीँ हादसे में 4 घायल हो गए हो गए हैं। घटना पर जोंगु के SDM डॉ सोनम रिनचेन लेपचा ने कहा कि पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सांचा बीर तमांग, लेनसोंग लेप्चा और यूगेन लेप्चा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, संगकलंग चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक आरोपी को लाने के लिए ये लोग लिंग्ज्या जा रहे थे। तभी रास्ते पर यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की विवेचना जारी है।
पता हो की, कुछ दिनों पहले ही उत्तरी सिक्किम में एक वाहन के नदी में गिरने से यहां, 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दुर्घटना मंगन थाना क्षेत्र के मेयोंग खोला में उस समय हुई जब चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह नदी में गिर गया था। वहीँ तब मृतकों की पहचान बिहार निवासी रमेश चंद्र वर्मा (28) और वंदना (32) के रूप में हुई थी। इसके साथ ही अन्य दो की पहचान चुंगखांग बाजार के मूल निवासी सोनम लेप्चा (38) लकपा दोरजी लेप्चा (28) के रूप में की गयी थी।