किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव, कहा- सरकार गिनाना चाहती काले कानून के फायदे
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया तो वहीं डबल इंजन की सरकार पर उन्होंने हमला बोला. अभी बीते रविवार को ही इस संबंध में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. एनडीए सरकार (NDA Government) में एमएसपी (MSP) तो कभी मिलता ही नहीं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है. कालाबाजारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है. खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों की ही बात नहीं सुनी जा रही. सरकार अपने दुष्प्रचार तंत्र से किसानों को बदनाम कर काले कानूनों के फायदे गिनाना चाहती है. किसान और जवान देश की रीढ़ हैं. अन्नदाताओं के हितों से खिलवाड़ के गंभीर दुष्परिणाम होंगे.
रविवार को भी आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा था कि किसान तबाह है, परेशान है और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, वे सड़कों पर हैं. तानाशाह सरकार किसी भी किसान का दुख दूर नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि जो महापंचायत हुआ है वहां किसानों की काफी भीड़ है, लेकिन सरकार की तरफ से ना कोई सुनने वाला है और ना कोई सुनवाई है. किसान जानते हैं कि उन्हें किस चीज में फायदा है लेकिन जबरदस्ती सरकार किसान की भलाई करने में लगी है. कहीं ना कहीं दाल में काला है. जिस देश में किसानों की सुनवाई नहीं होगी वहां यह समझा जा सकता है कि हमारा देश किस ओर जा रहा है.