टिहरी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सफल सम्पादनार्थ आज जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आरओ को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के दौरान पार्टी प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को ईवीएम में वोट डलवाकर तथा उसके बाद उनके सम्मुख मशीन में डाले गये वोटों को क्लीयर कर मशीनों को सील करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के आरओ से मशीनों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि पार्टियों के चुनाव चिन्हों को सही रूप से लगाना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा ईवीएम मशीनों की पंजिकाओं का निरीक्षण कर ईवीएम मशीनों की जानकारी पंजिका में सुव्यवस्थित करने को कहा गया। साथ ही इस दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने के भी निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा नगरपालिका परिषद् बौराड़ी नई टिहरी में प्रत्येक विधान सभा निवार्चन क्षेत्रों के मतदान कार्मिकों के पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गये डाक मतदाता मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाता रजिस्टर, सूची, मतदान बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर पोस्टल बैलेट नमामि बंसल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।