स्पोर्ट्स

नवीन एक्सप्रेस की गैरमौजूदगी में दिल्ली बेपटरी हुई, बुल्स से 39 अंक से हारे

बेंगलुरू: नवीन एक्सप्रेस की गैरमौजूदगी में दबंग दिल्ली केसी रफ्तार नहीं पकड़ सकी और बुरी तरह बेपटरी होकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 50वें मैच में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स के हाथों 61-22 के भारी भरकम अंतर से हार गई। यह बुल्स की अब तक की सबसे बड़ी जीत है जबकि यह पीकेएल इतिहास में किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार है।

दिल्ली को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है जबकि बुल्स ने यूपी योद्धा के हाथों पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद शानदार वापसी की है। बुल्स की वापसी के हीरो हाई फ्लायर पवन सेहरावत (27 अंक) रहे। साथ ही डिफेंस ने भी 15 अंक लेते हुए उनका अच्छा साथ दिया। जवाब में दिल्ली के रेडर 16 अंक ले सके। यही नहीं, दिल्ली के दिग्गज डिफेंडर अपनी पूरी ताकत लगाकर भी चार टैकल ही कर सके।

हाई फ्लायर पवन सहरावत के सुपर-10 के बूते बुल्स ने दिल्ली को दो बार ऑल आउट कर शुरुआती 20 मिनट में 27-11 की लीड ले ली थी। नवीन की गैरमौजूदगी में दिल्ली की डिफेंस और आलराउंडरों की जिम्मेदारी बढ़ गई थी लेकिन दिग्गजों से सजी डिफेंस उम्मदों पर खरी नहीं उतरी।

Related Articles

Back to top button