फ्लैट्स में धमकी भरी चिट्ठियां मिलने का मामला, जांच में सामने आई यह बात
लुधियाना: पक्खोवाल रोड स्थित सैंटा ग्रीन फ्लैट्स में धमकी भरी चिट्ठियां मिलने के बाद अपार्टमैंट के अंदर और बाहर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। जांच में पता चला है कि चिट्ठियां डॉक बाक्स में डाली गई थी जोकि एक डाकिए के जरिए फ्लैट्स में पहुंची थी। ये बसंत एवेन्यू के इलाके में स्थित एक लैटर बॉक्स में डाली गई थी। हालांकि, पुलिस ने चिट्ठी फैंकने वाले डाकिए से भी पूछताछ की थी लेकिन उसने तो रूटीन की तरह ऑफिस से उठाकर संबंधित पते पर चि्ट्ठियां फैंकी थी। अब पुलिस ने बसंत एवेन्यू इलाके में जांच शुरू कर दी है। वह किस बाक्स से आई थी। वहां इलाके की सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की जाएगी। यह पता चला है कि कुल 18 फ्लैट्स में ये चिट्ठियां मिली हैं।
यह मामला सामने आने के बाद फ्लैट्स में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, इसलिए वहां पर पुख्ता इंतजाम कर 50 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए है, जबकि फ्लैट्स में प्राइवेट सिक्योरिटी भी भारी संख्या में तैनात की गई है। उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा बिना परमिशन व चैकिंग के एक भी व्यक्ति को अंदर जाने न देने के आदेश दिए गए हैं जिसके चलते चाहें कोई रैजीडैंट हो या बाहरी व्यक्ति, सभी की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। उधर, डी.सी.पी. वरिंदर सिंह बराड़ का कहना है कि पुलिस जांच कर ही है। उम्मीद है कि जल्द केस को हल कर लिया जाएगा।