राज्य

मंडी परिसर में हुए बलवे के मामले में दो आरोपियों को छीपाबड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

खिरकिया : 19 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी परिसर में हुए बलवा , शासकीय संपत्ति में तोड़फोड़ और व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बुधवार रात को खंडवा जिले के गड़बड़ी ग्राम से दो आरोपियों को छीपाबड़ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है । देर रात छीपाबड़ पुलिस द्वारा दो आरोपियों को घर से दबोचा गया ।

गौरतलब है कि दीपावली के पहले बीच बाजार में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में करीब आधा सैकड़ा ट्रालियों में सवार होकर आए असामाजिक तत्वों ने जमकर अराजकता फैलाई थी । पुराने विवाद में एक हम्माल को मारने पहुंचे आरोपियों ने हम्माल के ना मिलने पर व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ जमकर मारपीट की थी ।

करीब 1 घंटे तक गुंडों ने कृषि उपज मंडी परिसर में जमकर उत्पात मचाया था और शासकीय संपत्ति में भी तोड़फोड़ की थी । घटना के दिन छीपाबड़ पुलिस द्वारा 5 लोगों को हिरासत में लिया गया था । इसके बाद छीपाबड़ पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई थी । कृषि उपज मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर करीब 30 आरोपियों की लिस्ट बनाई गई थी । बुधवार देर रात को इन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी की गई ।

गौरतलब है कि व्यापारी प्रवीण तंवर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में छीपाबड़ पुलिस द्वारा धारा 307 हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया था । मंडी परिसर में अराजकता फैलाने वाले आरोपियों पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

कृषि उपज मंडी परिसर में हुए बलवे के मामले में बुधवार देर रात को दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । मामले की आगामी जांच जारी है ।
उदय भान सिंह, एसडीओपी पुलिस विभाग

Related Articles

Back to top button