पंजाबराज्य

पराली जलाने के मामले में DC सख्त, छुट्टी वाले दिन अधिकारियों से की बैठक, जारी किए दिशा-निर्देश

जालंधर: प्रदेश में पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ाने के बाद प्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है। सरकार ने पराली जलने की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को जवाबदेह बनाया है। इसके साथ ही राज्य में रेड अलर्ट भी जारी किया है। डीसी विशेष सारंगल भी पराली जलाने के मामलेे को गंभीरता से ले रहे हैं।

इसी कड़ी में डीसी विशेष सारंगल ने शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी सुबह 8.30 बजे क्लस्टर अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पराली जलाने के मामलों में सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

ड्यूटी में लापरवाही करने वाले क्लस्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने आदेश दिए कि छुट्टियों वाले दिन भी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, एसडीएमज के नेतृत्व में टीमें फील्ड में रहेंगी।

Related Articles

Back to top button