टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पहलवानों के केस में एक्शन तेज, बृजभूषण के घर गोंडा पहुंची दिल्ली पुलिस की विशेष टीम, करीबियों के बयान दर्ज

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के घर पुलिस पहुंच चुकी है। महिला पहलवानों (women wrestlers) के यौन शोषण के मामले में पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से आंदोलन को लेकर कई खबरें चलीं। कल भी पहलवानों के ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद आंदोलन खत्म करने की खबरें सामने आई थी। हालांकि बाद में पहलवानों ने खबरों का खंडन किया और कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। अब पुलिस का एक्शन देख लगता है कि इस मामले में जरूर कोई निष्कर्ष निकलने वाला है।

जानकारी के अनुसार पहलवानों के यौन शोषण मामले (case of sexual exploitation) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी रविवार रात को बृजभूषण शरण के पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विश्नोहरपुर पहुंची। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस मामले में 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के पुलिस ने बयान लिए हैं इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने कई साक्ष्य भी जुटाए हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की एसआईटी पहले भी गोंडा में लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी नेता पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। महिला पहलवानों की मांग के बावजूद अब तक आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहलवानों की पहली मांग है कि जल्द से जल्द बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। फ़िलहाल पुलिस जांच जारी है। इस बीच बृजभूषण की गिरफ्तारी पर भी अटकलें तेज हैं।

Related Articles

Back to top button