लखनऊस्पोर्ट्स

शतरंज की कार्यशाला में जीबी जोशी ने सिखाये शतरंज के गुर

लखनऊ: दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको के विद्यालय परिसर में चल रही शतरंज की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हुआ जिसमें भारतीय जूनियर शतरंज टीम के कोच जीबी जोशी ने छात्रों को शतरंज के अनेकानेक दाँवपेंचों का प्रशिक्षण देकर उनके खेल को प्रभावशाली बनाने के नुस्खे सिखाए. छात्रों ने भी अपने भरपूर उत्साह का प्रदर्शन करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया.
 वैसे शतरंज के खेल में दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको के छात्रों ने पूर्व से ही उच्च कीर्तिमान स्थापित किए हुए हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको के सात छात्र अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में आते है. शतरंज की अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको का द्वितीय स्थान है. गजियाबाद के प्रेसीडियम स्कूल के दस छात्र अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में आते हैं. छात्रो, कोच रवि शंकर एवं माननीय जूनियर भारतीय टीम के कोच जीबी जोशी जी सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा. छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी दिए गए. विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ॰ दीप्ति द्विवेदी ने कोच जीबी जोशी जी को अपने अमूल्य समय विद्यालय को देने के लिए आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button