स्पोर्ट्स

चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार में भी रोनाल्डो के नाम दर्ज हुई उपलब्धि, शानदार गोल के साथ मनाया जश्न

यूइएफए चैंपियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच में उतरने के साथ ही एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। सात नंबर की जर्सी वाले रोनाल्डो ने बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतरते ही लीग में सर्वाधिक 177 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने इस मामले में रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास बराबरी की।

चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में रोनाल्डो अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। जबकि जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो के नाम इसके अलावा कई और भी उपलब्धियां दर्ज हैं।

बात करें मैच की तो ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को बीएससी यंग बॉयज के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यूनाइटेड की तरफ से रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

Related Articles

Back to top button