उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के चुनाव में जनता देशहित में लेगी निर्णय, प्रबुद्धजन कार्यक्रम में बोले ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ, 05 मई। लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने के लिए कोई भी कसर छोड़ नहीं रही है। कड़कती धूप में सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव अपना जनसमर्थन मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। उनके समर्थन में लगे कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ जनता के बीच जाकर बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को ओपी श्रीवास्तव ने कई बैठकों, नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया।इसी क्रम में जन्होने प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा किया और चुनावी रणनीति पर गहन मंथन किया।

जनता जनार्दन देशहित में निर्णय लेगी

प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव है। जिसमे जनता देशहित में ही निर्णय लेगी। उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि राहुल, इंडी और घमंडी इनका संकट एक है। आएगा तो मोदी ही, क्योंकि नीयत नेक है। साफ नियत से होने वाले विकास से देश आज प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि जनता अपना आशीर्वाद मुझे जरूर देगी, जिससे मैं पूर्वी विधानसभा में विकास कार्य को आगे नई ऊंचाइयों तक ले जा सकूं।

सुबह से लेकर रात तक चल रहा प्रचार अभियान

इस बैठक के अलावा ओपी श्रीवास्तव ने अभिनन्दन गेस्ट हाउस सेक्टर-1, विकास नगर, निशातगंज गुरुद्वारा, विवेका नन्द पुरी वार्ड महानगर, गोमती नगर वार्ड स्थित लक्ष्मणपुरी कालेनी, फरीदीनगर चंदन बिहार कालोनी में भी जनसंपर्क किया। इसके अलावा पटेलनगर जनकल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक, खुर्रमनगर, जैन मंदिर इन्दिरा नगर, लवकुश नगर, मास्टर चौराहा, लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास, इंसाफ नगर में भी जनसंपर्क किया।

Related Articles

Back to top button