मध्य प्रदेशराज्य

स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बन रहे हैं आत्म-निर्भर : कृषि मंत्री पटेल

भोपाल: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरदा जिला और प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आत्म-निर्भर बन रहा है। उन्होंने शनिवार को हरदा जिला चिकित्सालय परिसर में 14 नये एम्बुलेंस वाहनों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये सरकार कृत-संकल्पित है। अस्पतालों को और अधिक उन्नत बनाया जा रहा है, जिससे मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराई जा सकें। मंत्री पटेल ने कहा कि आयुष्मान योजना में 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार सरकार द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने हरदा जैसे छोटे-से जिले को 7 नये संजीवनी-108 एम्बुलेंस वाहन और 7 जननी एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button