लखनऊ। जेएनपीजी कॉलेज और शिया पीजी कॉलेज ने खतीब-ए-अकबर मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलिजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।
शिया पीजी कॉलेज मैदान पर पहले सेमीफाइनल में जेएनपीजी ने बीएसएनवी को 67 रन से मात दी। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संकेत (57) व शिव धीमान (23) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। बीएसएनवी से गौरव पांडेय को दो विकेट मिले। जवाब में बीएसएनवी काॅलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में 67 रन ही बना सका। मो.सुहैल ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। जेएनपीजी से शिव धीमान व विकास प्रधान को तीन-तीन विकेट मिले।
दूसरे सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने इस्लामिया काॅलेज को 97 रन से हराया। शिया पीजी काॅलेज ने हसन अख्तर (47) व अबदुल्लाह (44) की पारी से 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। इस्लामिया कॉलेज से मो. अहमद खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में इस्लामिया काॅलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 79 रन ही बना सका। अनीशू रहमान ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। शिया कॉलेज से अनुभव श्रीवास्तव ने चार व शौजब ने दो विकेट चटकाए।
शिया पीजी कॉलेज मैदान पर पहले सेमीफाइनल में जेएनपीजी ने बीएसएनवी को 67 रन से मात दी। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संकेत (57) व शिव धीमान (23) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। बीएसएनवी से गौरव पांडेय को दो विकेट मिले। जवाब में बीएसएनवी काॅलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में 67 रन ही बना सका। मो.सुहैल ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। जेएनपीजी से शिव धीमान व विकास प्रधान को तीन-तीन विकेट मिले।
दूसरे सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने इस्लामिया काॅलेज को 97 रन से हराया। शिया पीजी काॅलेज ने हसन अख्तर (47) व अबदुल्लाह (44) की पारी से 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। इस्लामिया कॉलेज से मो. अहमद खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में इस्लामिया काॅलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 79 रन ही बना सका। अनीशू रहमान ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। शिया कॉलेज से अनुभव श्रीवास्तव ने चार व शौजब ने दो विकेट चटकाए।