
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
प्रथम मलेशियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक्स में यूपी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित जीते दो पदक

कार्तिक ने पुरूष 5000 मी.दौड जीता स्वर्ण
उन्होंने मेजबान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 15ः00.29 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। सहारनपुर निवासी कार्तिक ने पिछले साल साई सेंटर में प्रवेश लिया था। एशियन जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप के पदक विजेता कार्तिक खेलो इंडिया स्कीम के भी अंतर्गत आते है।
महिला 1500 मी.दौड़ में रेबी पाल को रजत और डिम्पल सिंह को कांस्य पदक
भारतीय टीम के मैनेजर बीआर वरूण के अनुसार महिला 1500 मी.दौड़ में यूपी के वाराणसी निवासी रेबी पाल किर्गिस्तान के प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ गई और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में यूपी की ही डिम्पल सिंह ने कांस्य पदक जीता। लखनऊ निवासी डिम्पल सिंह वर्तमान में यूपी पुलिस में कार्यरत है।