वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है. रिपोर्ट को लेकर अभी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सरकारी वकील ने मंगलवार को याचिका दायर करके एक और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है. इसके साथ ही वजूखाने और शौचालय को शिफ्ट करने की मांग की गई है. ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे का काम चला. तीन दिनों में की गई ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज किसी भी सूरत में पेश नहीं की जा सकेगी.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।