हिट एंड रन केस में मॉडल राजकन्या बरुआ को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, नशे की हालत में 9 मजदूरों पर चढ़ा दी थी कार
असम की मॉडल और 2016 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट राजकन्या बरुआ को रोड एक्सीडेंट केस में गुवाहाटी की सिटी कोर्ट ने गुरुवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने पुलिस को एक दिन की हिरासत दी है, जबकि पुलिस ने पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. मॉडल ने पिछले हफ्ते गुवाहाटी में कथित तौर पर कार चलाते वक्त सड़क किनारे आठ मजदूरों को घायल कर दिया था. उस वक्त राजकन्या नशे की हालत में थीं, जिसके कारण उन्होंने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था. हालांकि इस हादसे में मॉडल को भी चोट आई थी.
असम पुलिस ने बताया कि पुरुजीत चौधरी के नेतृत्व में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 6 सदस्यीय बोर्ड द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद 29 वर्षीय मॉडल को बुधवार को अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें आज सिटी पेश में पेश किया गया. पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने कहा कि राजकन्या अब पूरी तरह से ठीक हैं. जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए वह फिट हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.
डॉक्टरों की टीम का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी राजकन्या को अगर लगता है कि किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी है तो वह जीएससीएच की आपातकालीन सेवा या ओपीडी में दिखा सकती हैं. बता दें कि यह हादसा 1 अक्टूबर को हुआ था. इस दुर्घटना के कुछ ही घंटों बाद मॉडल राजकन्या बरुआ को जमानत मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का हवाला देकर जांच अधिकारी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनके परिवार के बयान सामने आया था, जिसमें राजकन्या बरुआ को पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा गया था. अस्पताल में इलाज का हवाला दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मॉडल की रिपोर्ट मांगी थी. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को राजकन्या को गिरफ्तार कर लिया गया था.