टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत में बीते 11 दिनों में तीसरी बार दी गई 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच भारत में वैक्सीनेशन की गति तेज होती दिख रही है. भारत में सोमवार को एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा लोगों को खुराक लगाई गई. इसके साथ ही, देश में बीते 11 दिनों में तीसरी बार आज 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. इसके साथ देश में कोविड टीकाकरण कवरेज आज 69.68 करोड़ को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि देश ने स्थापित किया नया कीर्तिमान! पीएम नरेंद्र मोदीजी के सबको मुफ्त वैक्सीन अभियान ने 1.09 करोड़ से अधिक डोज के अपने पिछले कीर्तिमान को तोड़ते हुए आज नया कीर्तिमान बनाया. देश में आज इससे अधिक टीके अब तक लग गए हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं,

इससे पूर्व शुक्रवार को भारत में कोरोना वैक्सीन 1.09 करोड़ डोज लगाई गई थी. यह पहला मौका था जब देश में एक दिन में वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को लगाई गई थी. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देशवासियों को बधाई दी थी.

इन सबके बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री नीतिन राउत ने सोमवार को कहा कि आज हम बहुत दिनों बाद दोगुने पॉजिटिव मामलों पर आ गए हैं. हमारे यहां तीसरी वेव का आगमन हो गया है. जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. कुछ निर्बंध लगाने का फैसला हुआ है, लेकिन इसके संबंध में जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके अंतिम फैसला लेंगे.

Related Articles

Back to top button