देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 248 लोगों की हुई मौत
Coronavirus: भारत में वैज्ञानिकों के द्वारा अक्टूबर के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (coronavirus third wave) पीक पर होने की आशंका जताई जा रही है। आशंकित कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के दैनिक मामलोंम में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 19,740 नये केस दर्ज किए गए हैं और 248 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 23,070 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,32,48,291 हो गई है। वहीं, देश में अब 2,36,643 एक्टिव केस हैं। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,39,35,309 हो गई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 248 लोगों की मौत के बाद देश में कुल मराने वालों की संख्या 4,50,375 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। अबतक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 93,99,15,323 हो गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि, कोरोना के केसों ने 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। साल 2021 में भारत में कोरोना वायरस के केस 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार हो गए थे।