पिछले 24 घंटे में 65 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, 73 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा
भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले फिलहाल कंट्रोल में हैं. डेली केसलोड में भी कमी आई है, हालांकि कोविड की तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा लगातार बना हुआ है. इसको देखते हुए तमाम तरह के एहतियाती कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोविड-19 के गंभीर परिणामों से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) जरूर कराएं. सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश में शुक्रवार को 65.27 लाख (65,27,175) से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसके बाद भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) का आंकड़ा अब 73 करोड़ हो चुका है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 74,70,363 सेशन के माध्यम से वैक्सीन की 73 करोड़ डोज नागरिकों को लगाई गई हैं.
भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 73,05,89,688 हो गया है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 29,34,35,121 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 4,11,03,253 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है. वहीं, 1,03,63,329 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज और 85,70,340 वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो देश में अब तक 1,83,35,452 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 1,39,10,387 वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है. इस बीच, 45-59 एज ग्रुप के 14,20,96,089 लोगों को पहली डोज और 6,16,92,121 लोगों को दूसरी डोज लगी है. 60 साल से ज्यादा उम्र में, 9,23,11,436 लाभार्थियों को पहली डोज और 4,87,72,160 लोगों को दूसरी डोज मिली है.
वहीं, बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 33,376 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,32,08,330 हो गई है. जबकि इस दौरान 308 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,317 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,91,516 लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.49 प्रतिशत हो गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामलों और 308 मौतों में केरल से सामने आए 25,010 नए मामले और 177 मौतें भी शामिल हैं.