राष्ट्रीय

बीते एक दिन में महज 18,870 नए कोरोना केस, एक्टिव मामले अब सिर्फ 2.82 लाख

नई दिल्ली: देश में कोरोना से राहत का दौर लगातार जारी है। बुधवार को आए आंकड़ों में बीते एक दिन में महज 18,870 नए कोरोना केस ही मिले हैं। इसके अलावा 378 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना के नए केस 20,000 से भी कम पाए गए हैं। यही नहीं इसी अवधि में 28,178 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों में भी कमी का दौर जारी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,82,520 ही रह गई है। यही नहीं आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।

केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है। दरअसल बीते दिनों केरल में केसों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई थी, जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ा बढ़ गया था। एक तरफ नए केसों में कमी और तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन के चलते स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 88 करोड के करीब कोरोना टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाने की बात कही है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना केसों में और कमी देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button