छत्तीसगढ़
सभा में मुख्यमंत्री को मिली बच्ची की दिल के आपरेशन की जानकारी, पास जाकर बच्ची को उठाया गोद में
रायपुर: बलरामपुर जिले के ग्राम कुसमी में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभा में मौजूद प्रिया यादव नाम की बच्ची के दिल के आॅपरेशन के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी मां को पास बुलाकर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। मां ने बताया कि आॅपरेशन के बाद बच्ची का स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्होंने शासन से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। बघेल ने आशीर्वाद देते हुए बच्ची को गोद में उठा लिया।