चयन कमेटी को मीटिंग में विराट ने बताया था-क्यों चाहिए पैटरनिटी लीव
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत आज सिडनी में पहले वनडे से हो गयी है. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी जिसमे एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत वापस आएंगे. अब विराट ने पैटरनिटी लीव के बारे में कुछ अहम बातें साझा की है जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया.
विराट के अनुसार, मैं पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौटूंगा क्योंकि दोनों देशों के बीच यात्रा के बाद 14 दिनों का क्वारंटाइन में रहना है. मैंने ये बात चयन कमेटी की मीटिंग में बताई थी. मैं सही टाइम पर घर लौटना चाहता हूं, जिससे कि मैं पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के पास रहूं.
विराट के अनुसार मैं इन खास और खूबसूरत पलो का अनुभव लेना चाहता हूं जिसके इसके चलते मैंने पैटरनिटी लीव का फैसला लिया. बताते चले कि विराट वनडे और टी20 सीरीज के सभी मैच खेलने के बाद सिर्फ एडिलेड में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेंगे. विराट ने बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव के लिए मंजूरी मांगी थी जिसे मंजूरी मिल गयी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।