अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भूखमरी के बीच अब बिजली भी हुई गुल, इस वजह से सिस्टम हुआ चकनाचूर

पाकिस्तान : आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पकिस्तान की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब तो पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि यहां के लोग खाने के लिए काफी परेशान है। गेहूं (wheat) को लेकर हालात यह हैं कि गेहूं से भरा ट्रक देखकर लोग बाइक से उसका पीछा करते हैं और तो और मौका पाते ही अनाज लूट लेते हैं। तो वहीं इन सबके साथ-साथ अब वहां बिजली भी गुल हो गई है।

Ani के रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों बिजली गुल रही। इस मामले पर पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर नीचे चली गई।

जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इससे पहले पकिस्तान के कई प्रांत में गेहूं का स्टॉक खत्म हो गया और आटे का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई जगह भगदड़ की खबर सामने आ आई तो गेहूं की मारामारी को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें लोग बाइक से गेहूं के ट्रक का पीछा करते हुए नजर आए थे।

जानकारी के अनुसार गेहूं की कीमत 5,000 रुपए प्रति मन पर पहुंचने के साथ, रावलपिंडी (Rawalpindi) के खुले बाजार में आटा की दर 150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। यही हाल अन्य प्रांत के भी हैं। हालांकि, मौजूदा कीमत क्या है अभी यह पता नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में दामों में और वृद्धि हो सकती है।

Related Articles

Back to top button