सियासी संकट के बीच शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ में बड़ा दावा- BJP ने रची महाराष्ट्र के 3 टुकड़े करने की साजिश
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी घनघोर सियासी संकट के बीच आज यानी मंगलवार को शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना (Saamna) में BJP और बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा गया। दरअसल आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि, दिल्ली में बैठे BJP नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रच रखी है।
आज सामना में लिखा गया कि, उद्धव सरकार के पक्ष में खड़े लोगों को ED की फांस में फंसाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन महाराष्ट्र के सियासी पटल पर यह घृणित खेल आखिर कब तक चलेगा? महाराष्ट्र के टुकड़े करने वालों के हम टुकड़े करके रख देंगे।”
इतना ही नहीं सामना में कहा गया है कि, “महाराष्ट्र के टुकड़े करनेवालों के हम टुकड़े कर देंगे, ऐसा कोई शिवसैनिक कहता तो, ‘उनसे हमारी जान को खतरा है’, ऐसा कहकर ये लोग शोर मचाने लगते हैं। लेकिन बेलगांव के मराठियों पर होनेवाले जुल्म पर भी इनके मुंह बंद हो जाएंगे। शिवसेना ने इन तमाम विषयों पर न सिर्फ प्रखर भूमिका अपनाई है बल्कि इनके लिए सड़कों पर संघर्ष भी किया है। BJP से जो लोग गठजोड़ करना चाहते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के प्रति अपने स्वाभिमान की एक बार जरुर से जांच कर लेनी चाहिए।”
गौरतलब है कि बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के बागी विधायकों की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और साथ ही केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किए। इसके साथ ही SC ने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर कोर्ट कोई भी फैसला नहीं देगा।
वहीं बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले डिप्टी स्पीकर के नोटिस के मामले पर अब आगामी 11 जुलाई को सुनवाई होगी। उधर, ED ने आज शिवसेना सांसद संजय राउत को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। गौरतलब है कि ED ने इसके पहले 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को बीते फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में फिर शिवसेना के कद्दावर संजय राउत का नाम भी जुड़ गया है। वहीं बीते 5 अप्रैल को ED ने इसी मामले में राउत के अलीबाग वाले प्लॉट के साथ दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को भी कुर्क कर लिया था।