अन्तर्राष्ट्रीय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 मई को तय होंगे आरोप, बढ़ सकती है पीएम शाहबाज की मुश्किलें

इस्लामाबाद। पाकस्तिान (Pakistan) में लाहौर की एक विशेष अदालत (special court) ने बुधवार को कहा कि 16 अरब रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases worth Rs 16 billion) में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) और अन्य के खिलाफ 14 मई को आरोप तय किए जाएंगे। अदालत ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने को कहा हैं।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभन्नि धाराओं और मनी लॉड्रिंग मामले में शहबाज और उनके बेटों हमजा और सुलेमान के खिलाफ नवंबर 2020 में मामला दर्ज किया था। सुलेमान फरार है और ब्रिटेन में रह रहा है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभन्नि धाराओं के तहत अन्य लोगों के भी प्राथमिकी में नाम दर्ज हैं। विशेष अदालत ने 27 जनवरी को मामले में शहबाज और हमजा को गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी थी। अदालत ने शहबाज शरीफ के उस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने एक दिन के लिए व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने प्रधानमंत्री और अन्य को 14 मई की सुवाई के दौरान अदालत में पेश होने को कहा हैं।

Related Articles

Back to top button