उत्तर प्रदेशराज्य

राम नगरी अयोध्या में 13 KM का ‘रामपथ’, दुकानों, बसों से लेकर पूरा इलाका राम के रंग में दिखेगा

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी अब आखिरी चरण में है. जहां एक ओर मंदिर निर्माण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है तो वहीं रामपथ, भक्ति पथ और सुग्रीव किला की आसपास का सौंदर्यीकरण का काम भी आखिरी दौर में है. अयोध्या को राम नाम में रंगने की तैयारी भी की जा रही है और उद्घाटन कार्यक्रम से पहले अयोध्यावासी राम लला के आने का इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने से पहले सभी तैयारियां को समय रहते पूरा किया जा रहा है.

रामराज की तरह सज रही अयोध्या में एंट्री करते ही श्रद्धालु सनातन कल्चर में डूब रहे हैं. वहीं दीवारें भी अलग-अलग कलाकृतियों से सजाई जा रही हैं. सड़कों के किनारे लग रहे सूर्य स्तंभ भगवान राम के सूर्यवंशी होने के प्रतीक को दर्शाते हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, धर्म पथ के सड़कों के किनारों पर दीवार बन रही है जिस पर रामायण काल के प्रसंगों को दर्शाया जाएगा. दीवारें टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल कलाकृतियों से सजी होंगी जो त्रेतायुग की याद दिलाएंगी. वहीं अयोध्या में अब रंग रोगन, साफ सफाई और कलाकृति का काम हर तरफ नजर आता है.

इसके अलावा नयाघाट से सहादतगंज तक जाने वाली सड़क को ‘रामपथ’ नाम दिया गया है. यह सड़क 13 किलोमीटर लंबी है. जिला प्रशासन के अधिकारी कहते हैं कि पहले यह सड़क दो लेन की थी. अब 40 फीट चौड़ी सड़क बनाई गई है. सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद प्रतिष्ठानों, भवनों और दुकानों को एक ही डिजाइन और रंग में रंगा जा रहा है. डिवाइडर पर पौधे लगाए जा रहे हैं. बस स्टॉप भी बन रहे हैं और सड़क के किनारे फुटपाथ को सजाने का काम भी चल रहा है.

राम मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग को श्रीराम जन्मभूमि पथ के रूप में डेवलप किया जा रहा है. 90 फीट चौड़े मार्ग पर लाइटिंग और केनोपी बनाने का काम हो रहा है. श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. रास्ते के दोनों किनारों की दीवारों पर रामायण काल के प्रसंगों की कलाकृतियों से सजी होंगी जो श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेंगी.

रामनगरी के प्राचीन कुंड पौराणिक प्रसंगों के गवाह हैं. उन्हें भी सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार, नयाघाट स्थित रामकथा संग्रहालय का सुंदरीकरण कराया जा रहा है. ऐतिहासिक घटनाओं की साक्षी रही राम की पैड़ी की सफाई की गई है. पंपिंग स्टेशनों की कैपेसिटी बढ़ाई गई है. हर शाम को लेजर शो के जरिए राम कथा की प्रस्तुति होती है. रामनगरी के 37 प्राचीन मंदिरों का भी पुनरुद्धार हो रहा है. अयोध्या को पुरातन महत्व के प्रतीकों से सजाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या में एंट्री करते ही रामराज का एहसास हो.

अयोध्या में भव्य बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन का काम भी अब अंतिम चरण में है. इस आधुनिक स्टेशन में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. राम मंदिर की झलक के साथ मॉडर्न आर्किटेक्चर और सभी मॉडर्न सुविधाओं से युक्त स्टेशन की शुरुआत पीएम मोदी महीने के अंत में करने जा रहे हैं. विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना है और इनमें एक नहीं बल्कि दर्जनों ट्रेनें शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button