Post Office की स्कीम में पति- पत्नी मिलकर करें इन्वेस्ट, सालाना होगी ₹1,11,000 की इनकम

नई दिल्ली: अगर आप हर महीने एक निश्चित इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है और 5 साल तक हर महीने आपके खाते में ब्याज आता रहता है।
जॉइंट अकाउंट से पाएं सालाना इतनी इनकम
इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप अकेले या अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
जॉइंट अकाउंट में: आप अधिकतम 15 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
सिंगल अकाउंट में: अधिकतम जमा राशि 9 लाख रुपए है।
अभी इस स्कीम पर 7.4% सालाना का शानदार ब्याज मिल रहा है। अगर आप जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख जमा करते हैं, तो आपकी हर महीने की कमाई ₹9,250 होगी। इस तरह आप साल भर में ₹1,11,000 और 5 साल में कुल ₹5,55,000 कमा सकते हैं।
सिंगल अकाउंट से भी अच्छी कमाई
अगर आप अकेले इस स्कीम में निवेश करते हैं और ₹9 लाख जमा करते हैं, तो आपको हर महीने ₹5,550 मिलेंगे। इस तरह साल भर में ₹66,600 और 5 साल में कुल ₹3,33,000 की कमाई होगी।
आपका मूलधन पूरी तरह सुरक्षित
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपका जमा किया गया मूलधन (Principal Amount) पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद, आपको आपकी पूरी जमा राशि वापस मिल जाती है। आप चाहें तो इस स्कीम को आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
कौन खोल सकता है यह अकाउंट?
कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में खाता खोल सकता है। आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खुलवा सकते हैं, अगर वह 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता अकाउंट ऑपरेट करेंगे।
खाता खोलने के लिए:
आपके पास पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए।
आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी।