राज्य

त्रिपुरा में भाजपा सरकार ने चार साल में दी 11 हजार से अधिक को नौकरी

अगरतला: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रवक्ता और सूचना मंत्री सुशांत चौधरी ने विपक्ष के राज्य में बढ़ती बेरोजगारी संबंधी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने पिछले चार साल में 11,500 युवाओं को नौकरियां दी हैं। विपक्ष के नेता और माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार ने राज्य की भाजपा सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आरापे लगाये थे।

इसके जवाब में श्री चौधरी ने माकपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वाम मोर्चा के 25 साल के शसन में राज्य में फैले कुशासन,भ्रष्टाचार और विकास की अनदेखी किये जाने के बाद जनता ने उन्हें नकार कर सत्ता से बाहर कर दिया । भाजपा सरकार ने राज्य में जबरदस्त काम किया है और अब यह गलत सूचाएं फैला रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी के अवसर सीमित हैं इसलिए त्रिपुरा सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरित कर रही हैं।

श्री चौधरी ने कहा, “ सरकार को शायद जानकारी नहीं है कि भाजपा सरकार लोगों से किये वादों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है। त्रिपुरा में भाजपा सरकार जब सत्ता में आयी तो उसे पिछली वाम मोर्चा सरकार से 12000 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष देनदारियों और 5000 करोड़ रुपये का अप्रत्यक्ष वित्तीय बोझ विरासत में मिला। इतने संकट के बावजूद भाजपा सरकार ने एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।”

श्री चौधरी ने माणिक सरकार के नेतृत्व वाली पिछली माकपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में त्रिपुरा बेरोजगारी का गढ़ बन गया था और मात्र माकपा के करीबी युवाओं को ही रोजगार दिया जाता था। उनकी सरकार के विधायकों और मंत्रियों ने पात्र युवा को दरकिनार कर मनमुताबिक नौकरियां दी लेकिन बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व वाली सरकार के शासनकाल में ऐसा एक भी मामला नहीं है।

Related Articles

Back to top button