उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 259 नए मामले मिले, दो की हुई मौत

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप लगातार कम होता दिख रहा है। गुरुवार को संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 488 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2774 है। 24 घंटे में प्रदेश में एक लाख 35 हजार 453 सैंपल की जांच हुई। इस बीच यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 करोड़ के पार हो चुका है। इस बीच दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें प्रयागराज और झांसी में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 करोड़ के पार पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 29 करोड़ 3 लाख 37 हजार 253 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 21 लाख 37 हजार 409 है। वहीं, 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 11 करोड़ 79 लाख 23 हजार 212 है। इसके अलावा 15 से 18 साल के बीच के एक करोड़ 26 लाख 54 हजार 460 बच्चों को पहली डोज और 48 लाख 34 हजार 559 को दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 22 लाख 83 हजार 912 है।

Related Articles

Back to top button