यूपी में भाजपा निकली सपा से आगे, 9 में से 6 सीटों पर लीड कर रही BJP, 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों के 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे जारी होंगे। उसके लिए मतगणना जारी है। वहीं सबसे ज्यादा 9 सीटों पर यूपी में उपचुनाव हुआ है। सभी की निगाहें यहां टिकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के आए उपचुनावों में अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 6 सीटों पर लीड कर रही है। जबकि 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे जा रही है। वहीं बीजेपी गठबंधित राष्ट्रीय लाेकदल एक सीट पर आगे चल रही है।
भाजपा उम्मीदवार मझवान, गाजियाबाद, कुंदकरकी, खैर और फूलपुर में आगे हैं, जबकि सपा करहल और सीसामऊ में और रालोद मीरापुर में आगे है। आ रहे रूझानों ने तय कर दिया है कि बीजेपी का दबदबा उत्तर प्रदेश में बरकरार है। अखिलेश यादव को अभी और मेहनत करने की जरूरत है। आज भी यूपी की पहली पसंद पार्टी बीजेपी बनाी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, यूपी के नौ सीटों पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी।
कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे
उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में थे। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में थे। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमाए।