उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में अगले तीन दिन बारिश तो कहीं बौछारें पड़ने के आसार

लखनऊ: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की से सामान्य बारिश होने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं हल्की से सामान्य बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान पूर्वांचल में कुछेक स्थानों पर भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गयी। इस अवधि में राज्य में सबसे अधिक 14 सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज के निचलौल में रिकार्ड की गई। इसके अलावा महाराजगंज में सात, बागपत के बड़ौत में छह, मथुरा के गोवर्धन, गोरखपुर, गोरखपुर के बर्डघाट, बलरामपुर में पांच-पांच सेण्टमीटर बारिश रिकॉर्ड गई।

गोरखपुर के रिगोली, बस्ती के रूदौली, बहराइच के कतर्नियाघाट, बस्ती के भानपुर, कुशीनगर के हाता, मेरठ, बागपत, अमरोहा और ज्योतिबाफुले नगर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button