
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सिडकुल क्षेत्र में काम से लौट रही एक युवती को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर दो युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया, फिर शुरू हुई दरिंदगी
आवास विकास क्षेत्र की रहने वाली युवती सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। 25 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी से लौटते समय टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वह कुछ दूरी पैदल चली ही थी कि मुख्य चौराहे पर एक कार आकर रुकी। कार सवार युवकों ने कंपनी छोड़ने का झांसा देकर उसे लिफ्ट देने की बात कही।
गला दबाकर हत्या की धमकी, कार में ही किया दुष्कर्म
कार में बैठते ही एक आरोपी सामान लेने का बहाना बनाकर पीछे की सीट पर आ गया। इसके बाद कार चालक फुरकान ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी और युवती को धमकाया कि अगर उसने शोर मचाया तो गला दबाकर हत्या कर दी जाएगी। आरोप है कि इसके बाद आदर्श कॉलोनी निवासी राहुल दास ने कार के अंदर ही युवती के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी युवती को सिडकुल चौक पर उतारकर फरार हो गए।
24 घंटे में पहला आरोपी अरेस्ट, दूसरे की भी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी राहुल दास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी फुरकान, निवासी भोट रामपुर (उत्तर प्रदेश), फरार हो गया था।
संयुक्त टीम की दबिश, दोनों दरिंदे सलाखों के पीछे
फुरकान की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। लगातार दबिश के बाद 27 जनवरी की शाम को पुलिस ने दूसरे आरोपी फुरकान को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



