उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड में जनता में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह, दस मार्च को कमल के फूल पर बैठकर ईवीएम से बाहर निकलेंगी विकास रूपी लक्ष्मी: सीएम धामी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोलीहाट विधानसभा सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के समर्थन में बुधवार को बेरीनाग पहुंचे। यहां उन्होंने जनसंपर्क कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। प्रदेश की जनता 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर इसे साबित करेगी और दस मार्च को विकास रूपी लक्ष्मी कमल के फूल में बैठकर ईवीएम से बाहर निकलेंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बेरीनाग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जोहार चौक से बेरीनाग बाजार तक जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने जीआइसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। गंगोलीहाट विधानसभा में विधायक मीना गंगोला ने जो भी कार्य किए हैं, अब उन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी वर्तमान भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा की होगी। इसके लिए क्षेत्र की जनता को टम्टा के समर्थन में बढ़चढ़ कर मतदान करना होगा, तभी देवताओं की इस पावन धरती में विकास कार्य तेजी से हो पाएंगे।

सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोराना महामारी में निशुल्क वैक्सीन लगाने से लेकर, लोगों को मुफ्त राशन बांटने, विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने लोगों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल-हर घर जल योजना समेत तमाम योजनाओं से लाभांवित किया है। पिछले छह माह में प्रदेश सरकार ने न केवल 550 से अधिक फैसले लिए हैं, बल्कि उनके शासनादेश भी जारी किए हैं।

सरकार के कामकाज से प्रदेश की जनता में भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इससे साफ है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बननी तय है। सीएम ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी द्वारा बाहर से प्रत्याशी लाकर यहां की जनता के ऊपर थोपने का काम किया जा रहा है । इस मौके पर सासद अजय टम्टा, प्रत्याशी फकीर राम टम्टा, विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, गिरीश जोशी, खुशाल भंण्डारी, धीरज बिष्ट, दीपक, हरीश, मनीष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button