Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। जिससे दर्जनों घर बह गए है। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। गंगोत्री गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ के कारण 20 से 25 होटल और होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 से 12 मज़दूर दबे हो सकते हैं। खबरों के अनुसार, खीर गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फट गया, जिसके कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
इसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि, उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी नुकसान, रेस्क्यू जारी
— DastakTimes (@TimesDastak) August 5, 2025
उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने की घटना उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में हुई है। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है pic.twitter.com/f3fntm2YWf
इस हादसे पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि धराली में खीर गाढ़ के ऊपर बादल फटने से प्रलय का मंजर है। उन्होंने कहा कि सूचना पर तत्काल मुख्यमंत्री को सूचना दे दी गई है। जिलाधिकारी को सूचना के साथ ही सेना, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गई है। ये बहुत बड़ी दुघटना है। विधायक ने कहा कि मैं भी देहरादून से घटनास्थल के लिए निकल चुका हूं। भगवान से प्रार्थना है कि इस आपदा की घड़ी से सबको सुरक्षित बचाएं।
बादल फटने से तबाही
बता दें कि इस घटना में बारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसने भयावह हालात हैं। लोगों के ऊपर पहाड़ का मलबा आफत बनकर गिरा है। अचानक बादल फटने के बाद पहाड़ का मलबा नीचे गिरने लगा, जिसकी चपेट में आकर कई घर बह गए।