उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले का एक गांव धराली, जिस गांव से लगा हुआ इलाका है खीरगंगा। ट्रैकिंग पर जाने वालों के लिए यह सबसे पसंदीदा जगह है। 5 अगस्त यानी आज अचानक यहां बादल फट गया। फिर पलक झपकते ही सारा का सारा इलाका बह गया। तिनकों की तरह मकान उखड़ गए। बाजार, बस्तियां, इंसान और मवेशी सब उसमें बह गए। बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और सैकड़ों लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रशासन ने अभी 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है। सीएम ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नजर बनाए हुए हैं और बचाव कार्य जारी है।

हर तरफ पानी का सैलाब ही नजर आ रहा है। हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी तथा आपदा दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटपार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
वहीं इस आपदा के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धानी को फोन कर घटना की जानकारी ली है। साथ ही हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ और भारतीय सेना भी बचाव कार्य में शामिल हो गई है। इसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि, उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें।